पेयजल की समीक्षा में डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों की लगायी जमकर क्लास

पेयजल की समीक्षा में डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों की लगायी जमकर क्लास

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन सभागार में पेयजल के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। डीएम ने पेयजल के सम्बन्ध में पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों और उसके अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में पाया गया कि इण्डिया मार्का हैण्डपम्प के रिबोर एवं मरम्मत के कार्यो को कराये जाने से गर्मी के दृष्टिगत आम जनमानस की पानी की समस्या दूर हुई जिस पर सन्तुष्टि व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि जो भी अवशेष हैण्डपम्प रिबोर एवं मरम्मत योग्य है उन्हें जल्द से जल्द करा लिया जाये।

उन्होने कहा कि हैण्डपम्प के मरम्मत एवं रिबोर के सम्बन्ध में जो भी जनसामान्य द्वारा जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हो उसकी जांच कराकर यथाशीघ्र मरम्मत/रिबोर का कार्य कराया जाये। उन्होने कहा कि यदि हैण्डमप के रिबोर एवं मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।  

जनपद में सर्वे के दौरान 6708 कुयें पाये गये थे जिसमें से 89 कुओं पर साफ-सफाई, जीर्णोद्धार के कार्य कराये जा रहे है। डीएम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक राजस्व ग्रामों में जो भी धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों पर कुयें है उनमें से एक कुओं का उनका चिन्हांकन कराकर जीर्णोद्धार करायें जिससे शादी-विवाह आदि के प्रयोजन हेतु उसका उपयोग किया जा सके।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में जो कुयें उपयोग में नही है उनको रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु चिन्हित करें और इस्टीमेट बनाकर जिला विकास अधिकारी के माध्यम से परीक्षण कराकर सावधानीपूर्वक रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य कराये जाये और यह सुनिश्चित करें कि दूषित पानी न जाने पाये। डीएम ने निर्देशित किया कि अभी तक जिन अवशेष तालाबों में पानी नही भरा गया है उनमें यथाशीघ्र पानी भराना सुनिश्चित करें, यदि कहीं से शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लाक परिसर में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये एक वाटर कूलर अवश्य लगवायें। जल निगम की पेयजल परियोजनाओं के सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित करें ग्रामसभाओं में लोगों के घरों तक पानी जा रहा है कि नही, टोटी लगी है की नहीं, पाइप लिकेज आदि से सम्बन्धित रिपोर्ट 15 दिन के अन्दर निर्धारित फार्मेट पर अवश्य उपलब्ध करायें।

उन्होने कहा कि पेयजल के दृष्टिगत जहां पर खारा पानी है वहां के नजदीक ग्राम पंचायत में खारा पानी न हो वहां से पानी की सप्लाई हेतु प्लान बनाकर पानी की सप्लाई सुनिश्चित करायें। पेयजल योजनाओं में जहां पर भूमि विवाद है वहां के सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद का निस्तारण जल्द से जल्द करायें जिससे परियोजनायें पूर्ण हो सके।  

बैठक के दौरान डीएम ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों की क्लास लगाते हुये यह जानकारी ली कि उनके द्वारा दिन में क्या-क्या कार्य किये गये तो कोई भी खण्ड विकास अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के कार्यो का एक रोस्टर बना दिया जाये जिससे रोस्टर के अनुसार सभी बीडीओ कार्य करें और प्रतिदिन उसकी की सूचना उपलब्ध करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।                                             

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News