हज यात्रियों का दूसरा जत्था श्रीनगर से मक्का के लिए होगा रवाना

हज यात्रियों का दूसरा जत्था श्रीनगर से मक्का के लिए होगा रवाना

श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव समाप्त होने के बाद हज यात्रियों का दूसरा जत्था बुधवार को श्रीनगर से मक्का के लिए रवाना होने वाला है। जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी सदस्य शुजात अहमद कुरैशी के अनुसार आज श्रीनगर से कुल 642 तीर्थयात्री रवाना होने वाले हैं और इस उद्देश्य के लिए कुल छह उड़ानों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले और उस पर भारत की प्रतिक्रिया के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में उत्पन्न तनाव के कारण सात उड़ानें रद्द कर दी गईं थी जिनमें से केवल एक को पुनर्निर्धारित किया गया है। कुरैशी ने कहा कि आज हम खुश हैं कि हज यात्रा फिर से शुरू हो गई है उन्होंने कहा कि सात उड़ानें रद्द कर दी गईं थी जिनमें से एक को 15 मई के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। जो लोग आज रवाना होने वाले थे उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ा है क्योंकि एयरबस श्रीनगर हवाई अड्डे पर नहीं पहुंच सका और अब उन्हें दिल्ली जाना होगा और वहां से वे उड़ान बदलकर मक्का के लिए रवाना होंगे। आज दिल्ली और श्रीनगर से दो उड़ानें हैं।

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए तनाव के कारण हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन हमारे पास समय है और हम तय समय पर वहां पहुंचेंगे। मक्का के लिए रवाना होने वाले एक तीर्थयात्री ने शत्रुता समाप्त होने पर अपनी राहत व्यक्त की और कहा कि वह स्थिति सामान्य होने के लिए प्रार्थना करता है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा अल्लाह से यही प्रार्थना करते हैं कि स्थिति सामान्य हो जाए। भगवान का शुक्र है कि युद्धविराम हुआ और अब हम हज के लिए यात्रा करने में सक्षम हैं। इससे पहले श्रीनगर से हज यात्रियों का पहला जत्था 4 मई को कम से कम 3,372 हुज्जाज करम के साथ रवाना हुआ था। हुज्जाज करम हज यात्रियों को दी जाने वाली उपाधि है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों काे राैंदा डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों काे राैंदा
हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के बांधुर खुर्द गांव के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन...
बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मां बेटे से लूटपाट कर फरार
हाइवे पर खराब खड़ी रोडवेज बस से पिकअप की हुई टक्कर, चालक की मौत
भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सुंदरबन के असुरक्षित क्षेत्रों से घुसपैठ की आशंका, जल और थल दोनों मोर्चों पर कड़ी निगरानी
ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की रिहाई, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई खुशी