कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज, रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला का जलवा

ज्यूरी मेंबर बनीं पायल कपाड़िया

कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज, रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला का जलवा

कान्स (फ्रांस)। दुनिया के मशहूर और प्रतिष्ठित फिल्म उत्सव 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया। इसका समापन 24 मई को होगा। फेस्टिवल के पहले दिन 13 मई को अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियों के साथ रेड कार्पेट पर शिरकत की। इस दौरान उनके साथ नजर आया उनका खास पैरेट क्लच। इसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उर्वशी ने मल्टीकलर गाउन, डायमंड क्राउन और क्रिस्टल पैरेट क्लच के साथ अपनी शानदार एंट्री दर्ज कराई। उन्होंने जूडिथ लीबर का लगभग पांच हजार डॉलर (करीब 4.2 लाख रुपये) की कीमत वाला पैरेट क्लच कैरी किया।

भारतीय फिल्म मेकर पायल कपाड़िया भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी का हिस्सा बनी हैं। उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने पिछले साल कान्स में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया ज्यूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुईं। फेस्टिवल के पहले दिन पायल को अपने साथी ज्यूरी मेंबर्स के साथ देखा गया। इस बार ज्यूरी पैनल में कई दिग्गज शख्सियत शामिल हैं, जिनमें फ्रेंच एक्टर जूलिएट बिनोश, अभिनेत्री और निर्देशक हाल्ले बेरी, इटालियन एक्टर अल्बा रोरवाकर, राइटर लीला स्लिमानी, डायरेक्टर होंग सैंग सू, डायरेक्टर-राइटर ड्यूडो हमादी, डायरेक्टर-राइटर कार्लोस रेगाडाज और अमेरिकन एक्टर जेरेमी स्ट्रॉन्ग का नाम शामिल है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन 'टाइटैनिक' फेम अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने पाम डिओर अवॉर्ड प्रेजेंट किया। हालांकि, वह रेड कार्पेट पर नजर नहीं आए। जैसे ही वह अवॉर्ड देने मंच पर पहुंचे तो दर्शकों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देकर जोरदार स्वागत किया। लियोनार्डो की मौजूदगी ने समारोह के पहले दिन के माहौल को और भी खास बना दिया। लियोनार्डो डिकैप्रियो ने सीनियर हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो को पाम डिओर अवॉर्ड देते हुए उन्हें अपना रोल मॉडल बताया।

अवॉर्ड मिलने के बाद डी नीरो ने कान्स फेस्टिवल का आभार जताया, लेकिन मंच से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर नाराजगी जाहिर की। डी नीरो ने कहा, "कला सच्चाई है, कला विविधता को अपनाती है और यही वजह है कि कला तानाशाहों के लिए हमेशा खतरा बनती है। अमेरिका के असभ्य राष्ट्रपति ने खुद को देश के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों का प्रमुख बना लिया है। उन्होंने कला, मानवता और शिक्षा के लिए फंड में कटौती की है। अब वह अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कर रहे हैं। लेकिन आप कनेक्टिविटी पर कोई टैक्स नहीं लगा सकते।" उनकी इस बेबाक स्पीच ने फेस्टिवल में खूब सुर्खियां बटोरीं।

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा की दमदार मौजूदगी देखने को मिलेगी। ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा अपनी फिल्म 'होमबाउंड' को फेस्टिवल में पेश करेंगे। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तीनों कलाकार रेड कार्पेट पर भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा, डायरेक्टर नीरज घायवान और फिल्ममेकर करण जौहर भी इस बार फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

कान्स 2025 में भारतीय फिल्मों की शानदार मौजूदगी भारतीय सिनेमा की ताकत को एक बार फिर से वैश्विक मंच पर उजागर कर रही है। ‘होमबाउंड’, ‘तन्वी द ग्रेट’ जैसे उभरते प्रोजेक्ट्स से लेकर सत्यजीत रे की कालजयी कृति ‘अरण्येर दिन रात्री’ तक भारत इस बार कान्स में अपनी धाक जमा रहा है। इन फिल्मों के चयन ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई है और फैंस सोशल मीडिया पर इनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। यह भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल है, जो दर्शाता है कि भारतीय फिल्मों का प्रभाव अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महसूस किया जा रहा है।

रेड कार्पेट पर नजर आएंगी आलिया भट्टः आलिया भट्ट इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वह लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर इस प्रतिष्ठित इवेंट में शिरकत करेंगी। जैकलीन फर्नांडिस भी दूसरी बार इस समारोह का हिस्सा बनेंगी। उर्वशी रौतेला पिछले साल की तरह इस बार भी अपने ग्लैमरस लुक के साथ फेस्टिवल में नजर आएंगी। इसके अलावा, ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा की तरह अपने खूबसूरत अंदाज से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती दिखेंगी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों काे राैंदा डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों काे राैंदा
हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के बांधुर खुर्द गांव के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन...
बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मां बेटे से लूटपाट कर फरार
हाइवे पर खराब खड़ी रोडवेज बस से पिकअप की हुई टक्कर, चालक की मौत
भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सुंदरबन के असुरक्षित क्षेत्रों से घुसपैठ की आशंका, जल और थल दोनों मोर्चों पर कड़ी निगरानी
ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की रिहाई, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई खुशी