हाई सिक्योरिटी में चलेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
बुलेटप्रूफ वाहन और घर पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर को दी गई ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा की समीक्षा के बाद उनके काफिले में बुलेट रोधी दो नए वाहन जोड़कर उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को यह जानकारी दी गई कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के उपरांत पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा उठाए गए दंडात्मक कूटनीतिक कदमों के बीच और दोनों देशों में हुए सैन्य संघर्ष के कुछ दिनों बाद यह फैसला लिया गया है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
जयशंकर पाकिस्तान के संबंध में विदेश मंत्रालय के कूटनीतिक कदमों का नेतृत्व कर रहे हैं। वह पहलगाम हमले के जवाब में शुरू किए गए भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विभिन्न देशों के नेताओं और विदेश मंत्रियों से भी बात कर रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी के अनुसार बताया कि हाल में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जयशंकर की सशस्त्र सुरक्षा की समीक्षा की थी और उन्होंने विदेश मंत्री के ‘Z’ श्रेणी के काफिले में बुलेट रोधी वाहनों को जोड़ने की सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए जयशंकर के काफिले में बुलेट-रोधी दो नए वाहन जोड़े जाने की आवश्यकता थी और यह व्यवस्था हाल में की गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसी तरह की समीक्षा और खतरे की आशंका को लेकर सूचना मिलने के बाद 2023 में जयशंकर की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर ‘Z’ श्रेणी का कर दिया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की VIP सुरक्षा शाखा मंत्री को सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करती है। वर्तमान में CRPF की VIP सुरक्षा के तहत लगभग 200 सुरक्षाकर्मी सेवारत हैं जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाद्रा की सुरक्षा में तैनात हैं।
Tags: s jai shankar
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
14 May 2025 13:29:07
पूर्वी सिंहभूम। झारखंड में बांग्लाभाषी समाज ने राज्य सरकार की उपेक्षा और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के विवादित बयान के...
टिप्पणियां