18 तहसीलदार बनाए गए डिप्टी कलेक्टर, आदेश जारी

18 तहसीलदार बनाए गए डिप्टी कलेक्टर, आदेश जारी

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदाेन्नत किया है। जिसमें कई काे नई जगहाें पर पोस्टिंग मिली है। बस्तर में ड्यूटी कर रहे अधिकारियों को रायपुर ट्रांसफर किया गया है। आदेश के मुताबिक 18 तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार देर रात जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को उनके कार्य अनुभव और सेवा में उत्कृष्टता के आधार पर यह पदोन्नति दी गई है। पदोन्नत अधिकारियों की नई नियुक्ति और पदस्थापना जल्द ही तय की जाएगी। राज्य सरकार ने उम्मीद जताई है कि ये अधिकारी अपने अनुभव और निष्ठा के साथ नई जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाएंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां