गेवरा परियोजना में बड़ा हादसा टला, डंपर पानी में गिरा

गेवरा परियोजना में बड़ा हादसा टला, डंपर पानी में गिरा

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड गेवरा परियोजना में आज शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। ब्लाज कंपनी का भारी-भरकम डंपर (क्रमांक 4079), जिसकी क्षमता 150 टन बताई जा रही है, गेवरा खदान के वेस्ट सेक्शन में अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा गिरा । गनीमत रही कि ऑपरेटर बाल-बाल बच गया। घटना के समय शिफ्ट इंचार्ज सील भद्र ड्यूटी पर मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बर्न की ऊंचाई कम होने के कारण हुआ। खदान में डंपर जब अनलोड होता है तो उसके आगे एक बर्न (मिट्टी की ऊंचाई) बनाई जाती है, जिससे डंपर नीचे ना गिरे। लेकिन यहां उसकी ऊंचाई कम होने के कारण यह डंपर लगभग 12-15 फीट नीचे पानी में गिर गया।

प्रारंभिक जांच में सुरक्षा उपायों में लापरवाही की बात सामने आ रही है, जिससे यह हादसा हुआ। अगर ऑपरेटर समय रहते नहीं कूदता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था। गेवरा खदान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर अब सवाल उठने लगे हैं। यह घटना लगभग 5 वर्ष पूर्व गेवरा खदान में ब्रह्मपुत्र साइड के पास हुई एक अन्य दुर्घटना की याद दिलाती है, जिसमें डंपर ऑपरेटर मालाकार की जान चली गई थी। इस घटना के बाद काफी बवाल हुआ था। अब फिर से इस तरह की घटना होने से सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एसईसीएल के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। गेवरा खदान में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डॉक्टर्स डे: विपरीत परिस्थितियों में भी मरीजों की सेवा से पीछे नहीं हटते चिकित्सक डॉक्टर्स डे: विपरीत परिस्थितियों में भी मरीजों की सेवा से पीछे नहीं हटते चिकित्सक
अनूपपुर। हर वर्ष एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह दिन उन डॉक्टरों को समर्पित होता है...
'मेट्रो इन डिनो' का प्रमोशन, आदित्य रॉय कपूर संग सारा अली खान ने किया मुंबई मेट्रो में सफर
इंदाैर: रफ्तार ने छीनी जिंदगी, घूमने निकले पांच छात्राें की कार हुई हादसे का शिकार, दो की मौत, तीन गंभीर
हाईवा और कार में टक्कर, बुजुर्ग महिला की मौत
लड़की को छेड़ना मनचले को पड़ गया भारी, पहुंचा थाने
रजरप्पा भैरवी नदी में डूबे युवक का शव तेनुघाट में मिला
टैंकर से प्रोपलीन गैस रिसाव, बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग बंद