मानेसर में फैक्ट्री में लगी आग , मौके पर फायर ब्रिगेड, लाखों का सामान जला
By Mahi Khan
On
गुरुग्राम। मानेसर के सेक्टर 6 में एक गत्ता बक्सा फैक्ट्री में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। आग की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही मानेसर फायर ब्रिगेड स्टेशन से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर अधिकारी नरेंद्र सिंह के मुताबिक बुधवार सुबह प्लॉट नंबर 28 की फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझानी शुरू की। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बाकी सब जांच में पता चलेगा। फैक्ट्री में रखे कागज और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग फैली। स्थानीय लोगों और फैक्ट्री कर्मचारियों में घटना के बाद दहशत है। आग की लपटें और धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
14 May 2025 14:50:27
हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के बांधुर खुर्द गांव के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन...
टिप्पणियां