खुदकुशी नहीं, गंभीर बीमारी से दिलीप घोष की पत्नी के बेटे की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

खुदकुशी नहीं, गंभीर बीमारी से दिलीप घोष की पत्नी के बेटे की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के न्यू टाउन इलाके में दिलीप घोष की पत्नी के बेटे सृंजय मजूमदार की अचानक हुई मौत ने सभी को चौंका दिया है। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत एक्यूट हेमरेजिक पैंक्रियाटाइटिस नामक गंभीर बीमारी के कारण हुई हो सकती है। डॉक्टरों के मुताबिक एक्यूट हेमरेजिक पैंक्रियाटाइटिस अग्न्याशय से जुड़ी एक गंभीर और जानलेवा स्थिति होती है। इसमें अग्न्याशय में तीव्र सूजन आ जाती है और भीतर ही रक्तस्राव शुरू हो जाता है। यह स्थिति तब पैदा होती है जब अग्न्याशय के एंजाइम्स शरीर में ही सक्रिय होकर खुद के ऊतकों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। इससे भीतरी अंगों में खून बहने लगता है, और शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है। कई बार यह स्थिति इतनी तेजी से बिगड़ती है कि व्यक्ति को बचाया नहीं जा सकता मृतक सृंजय मजूमदार का शव मंगलवार को न्यू टाउन स्थित उनके घर से संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। उसी दिन दोपहर में उनके शव का पोस्टमार्टम कोलकाता के सरकारी आर.जी. कर अस्पताल में किया गया। शुरू में इस मौत को लेकर आत्महत्या की आशंका भी जताई गई थी, लेकिन डॉक्टरों की शुरुआती रिपोर्ट में इसे पूरी तरह खारिज नहीं किया गया, बल्कि प्राथमिक कारण बीमारी को माना गया है। हालांकि अंतिम पुष्टि विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।

पहले से चल रहे थे बीमार
परिवार के मुताबिक सृंजय लंबे समय से बीमार थे और कई तरह की दवाएं ले रहे थे। कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। उनकी मां रिंकू मजूमदार ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष से विवाह किया था। यह रिंकू की दूसरी शादी थी। शादी के वक्त प्रीतम ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा था कि वह अपनी मां के नए जीवन की शुरुआत से खुश हैं। हालांकि वह शादी में शामिल नहीं हो सके थे, क्योंकि उस समय वह कोलकाता से बाहर छुट्टी पर थे। सृंजय एक निजी आईटी कंपनी में कार्यरत थे और कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर-5 स्थित ऑफिस से काम करते थे। उनका ऑफिस उनके घर के पास ही था। वह पेशेवर और आत्मनिर्भर जीवन जी रहे थे। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट में मौत का कारण बीमारी बताया गया है, लेकिन जिस तरह से उनका शव बरामद हुआ, उसने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत के पीछे पूरी सच्चाई क्या थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

समस्याओें के समाधान के लिये नगर पालिका ने जारी किया ट्रोल फ्री नम्बर 1533 समस्याओें के समाधान के लिये नगर पालिका ने जारी किया ट्रोल फ्री नम्बर 1533
बस्ती - नागरिक समस्याओें के समाधान के लिये नगर पालिका ने  ट्रोल फ्री नम्बर जारी किया है।  बुधवार को नगर...
सी.बी.एस.ई. बोर्ड पदीक्षा में लिटिल फ्लावर्स स्कूल के बस्ती के बच्चों ने लहराया परचम
राजन इण्टरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने बनाये सफलता के कीर्तिमान, मिठाई खिलाकर बढाया हौसला
डीएम के नगर पालिका परिषद बेल्हा के औचक निरीक्षण से अधिकारी व कर्मचारियों में मची खलबली,
आईसीओपी जिलाध्यक्ष बने पत्रकार दिनेश मिश्र
सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न
डीएम ने किया राजकीय कन्या इन्टर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश