भोपाल समेत 25 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, जबलपुर-ग्वालियर में रहेगी गर्मी

भोपाल समेत 25 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, जबलपुर-ग्वालियर में रहेगी गर्मी

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। दिन में जहां तीखी धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है, तो वहीं दोपहर बाद बादल छाने और कहीं छिटपुट तो कहीं तेज बारिश हो रही है। आज बुधवार को भी राजधानी भोपाल समेत 25 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन-नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा, जबकि जबलपुर-ग्वालियर में गर्मी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जिन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, उनमें भोपाल, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 17 मई तक कई जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश की संभावना है। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में आंधी और बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में दोपहर में तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे में पूरा शहर तरबतर हो गया। हवा की रफ्तार तेज होने से बड़े तालाब में एक से डेढ़ फीट ऊंची लहरें उठीं। धार, रतलाम में भी बारिश हुई। वहीं, बालाघाट के मलाजखंड में सवा इंच से ज्यादा पानी गिर गया।

बारिश-आंधी के बीच कई शहरों में गर्मी का असर भी देखने को मिला। सबसे गर्म खजुराहो रहा। जहां तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। नौगांव में 42 डिग्री, सतना में 41.8 डिग्री, रीवा में 41.2 डिग्री, उमरिया में 41.1 डिग्री, टीकमगढ़ में 41 डिग्री, सीधी में 40.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 40.4 डिग्री, गुना में 40.2 डिग्री और मंडला में पारा 40 डिग्री सेल्सियस रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 38.2 डिग्री, इंदौर में 36.3 डिग्री, ग्वालियर में 41.4 डिग्री, उज्जैन में 38.5 डिग्री और जबलपुर में पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की शुरुआत 15 जून को हो सकती है। मंगलवार को मानसून ने अंडमान द्वीप में दस्तक दे दी। अब यह धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और 15 जून तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी बालाघाट, सिवनी, मंडला, बैतूल, बुरहानपुर आदि जिलों के रास्ते से प्रदेश में दस्‍तक देगा।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

समस्याओें के समाधान के लिये नगर पालिका ने जारी किया ट्रोल फ्री नम्बर 1533 समस्याओें के समाधान के लिये नगर पालिका ने जारी किया ट्रोल फ्री नम्बर 1533
बस्ती - नागरिक समस्याओें के समाधान के लिये नगर पालिका ने  ट्रोल फ्री नम्बर जारी किया है।  बुधवार को नगर...
सी.बी.एस.ई. बोर्ड पदीक्षा में लिटिल फ्लावर्स स्कूल के बस्ती के बच्चों ने लहराया परचम
राजन इण्टरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने बनाये सफलता के कीर्तिमान, मिठाई खिलाकर बढाया हौसला
डीएम के नगर पालिका परिषद बेल्हा के औचक निरीक्षण से अधिकारी व कर्मचारियों में मची खलबली,
आईसीओपी जिलाध्यक्ष बने पत्रकार दिनेश मिश्र
सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न
डीएम ने किया राजकीय कन्या इन्टर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश