डीएम ने किया राजकीय कन्या इन्टर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश
बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने राजकीय कन्या इन्टर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, शौचालय ब्लॉक एवं भवन मरम्मत कार्य को देखा। उन्होने पाया कि 05 कक्षों का निर्माण कार्य प्रगति पर है एवं शौचालय ब्लॉक के कक्ष पर छत पड़ गयी है तथा भौतिक/रसायन विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष पर छत नहीं पड़ी है। बताया गया कि 15 दिवस के अन्दर छत पड जायेगा।
कार्यदायी संस्था यूपीसिडको के सहायक अभियन्ता द्वारा निर्माण कार्य अगस्त 2025 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रधानाचार्य निर्माण कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करें एवं अधिशासी अभियन्ता निर्धारित अवधि अगस्त 2025 के पहले निर्माण कार्य पूर्ण करवायें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
About The Author

टिप्पणियां