बिजली उपभोक्ताओं को दें सही रीडिंग का बिल : डॉ आशीष
लखनऊ। बिजली उपभोक्ताओं को समय से सही बिल मिले इसके लिये उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने कड़े निर्देश दिये हैं। अध्यक्ष नई चयनित कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर रहे थे। आगामी जून से प्रदेश में नई कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बिल वितरण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बिलिंग एजेन्सियों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश के प्रत्येक उपभोक्ता को रीडिंग का सही बिल मिले यह सुनिश्चित किया जाये।
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उन्होंने बिलिंग कार्यदायी संस्थाओं को डैश बोर्ड बनाने के लिए निर्देश दिया। जिससे मीटर रीडर की बिल बनाये जाने की लोकेशन (ट्रेकिंग) का अनुश्रवण किया जा सके। अध्यक्ष ने शत् प्रतिशत डाउनकोड ओसीआर आधारित बिलिंग करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने समस्त आठ ऐजेन्सियों को क्यूआर कोड आधारित आई.डी. कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया। जिसका रिकार्ड डिस्कॉम मुख्यालय पर रखा जाये।
अध्यक्ष ने प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिये हैैं कि शतप्रतिशत उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का समय से बिल दिये जायें। अध्यक्ष ने कहा कि कम्पनियों के कार्यों की आगामी तीन महीनें में विस्तृत समीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री बार-बार निर्देशित कर चुके है कि उपभोक्ताओं को समय से सही रीडिंग का बिल उपलब्ध कराया जाये।
टिप्पणियां