हमीरपुर : डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा

हमीरपुर : डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा

हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के बांधुर खुर्द गांव के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को बीती रात मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। हादसे में तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जालौन जिले के कालपी क्षेत्र के राजेपुरा मोहाल निवासी सर्वेश की बारात हमीरपुर जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के करगांव आई थी।

जिसमें शामिल होने के लिए दूल्हे के दोस्त कालपी कोतवाली क्षेत्र के फूलपुरा मोहाल निवासी अमन (22) पुत्र माता प्रसाद, शत्रुघ्न (26) पुत्र हरिनाम व राजा (23) पुत्र बलखंडी भी बाइक से करगांव जा रहे थे। जैसे ही तीनों बाइक से बिंवार थाना क्षेत्र के बांधुर खुर्द गांव के पास राठ स्टेट हाइवे में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद डाला।

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायल युवकों को सरकारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बिंवार थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बुधवार को बताया कि डंपर की टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। डंपर और चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां