हेयर ट्रांसप्लांट के बाद इंजीनियर की मौत
डीसीपी ने दिए जांच के आदेश
- पुलिस से महिला डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा कायम करने की मांग
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट कराने पर एक इंजीनियर की मौत हो गई। इंजीनियर के परिजनों ने बुधवार को डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा कायम कराने के लिए डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी से मुलाकात की। उन्होंने महिला डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया। साथ ही साक्ष्य भी डीसीपी को सौंपे, जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जांचके आदेश दिए हैं।
फर्रुखाबाद निवासी इंजीनियर मयंक कटियार की मां प्रमोदिनी ने उपायुक्त (डीसीपी) को बताया कि बेटे ने बीते साल 18 नवंबर को कानपुर के कल्याणपुर निवासी एक महिला डॉक्टर से हेयर प्लांट कराए। आरोप है कि हेयर प्लांट कराने के बाद से ही इंजीनियर के सिर में दर्द शुरू हो गया और चेहरे पर सूजन बढ़ने लगी। जब डॉक्टर से संपर्क किया तो कहा कि सब ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है।
लेकिन जब हालत ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टर ने कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाने की सलाह दी। 19 नवम्बर-24 की सुबह मयंक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने न केवल गलत इलाज किया था, बल्कि मौत के बाद उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। मयंक के भाई कुशाग्र कटियार ने बताया कि इससे पूर्व इंजीनियर विनीत दुबे की मौत के मामले में भी महिला डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा हो चुका है।जब इसका पता हमें लगा तो पुलिस से शिकायत करने का फैसला लिया। मेरे भाई पूरी तरह से स्वस्थ थे। डॉक्टर के गलत इलाज ने उन्हें मार डाला। हम चाहते हैं कि डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा कायम कर सख्त कार्रवाई हो ताकि कोई और परिवार इस दर्द से न गुजरे।
उधर पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की शिकायत और प्रस्तुत साक्ष्यों को जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेज दिया गया है। वहां से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता के पद पर तैनात विनीत दुबे ने भी 12 मार्च को आरोपित महिला डाक्टर से हेयर ट्रांसप्लांट कराए थे। इसके बाद विनीत की मौत हो गई थी। उस मामले में महिला डाक्टर के खिलाफ रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
टिप्पणियां