पीथापुर में मंदिर का जीर्णोद्धार कर शिवलिंग की हुई स्थापना
शिव लिंग की स्थापना को लेकर ग्रामीणों ने विधि विधान से निकाली गई भव्य शोभायात्रा
On
चन्दौली। जनपद के सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के पीथापुर गांव में ग्रामीणों के सहयोग से जर्जर मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर भव्य और आकर्षक शिवलिंग सहित कुल पांच देवी देवताओं की मूर्ति की स्थापना बुधवार को किया गया। इससे पहले पीला वस्त्र धारण कर महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान ग्रामीण भक्ति उद्घोष और गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव में परिक्रमा किया।
पीथापुर गांव में दशकों पूर्व मंदिर बना था। जो आधा-अधूरा था। समय के अनुसार मंदिर जर्जर और जीर्ण-शीर्ण हो गया। ग्रामीणों ने इसपर एक राय होकर आपसी सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर भव्य रूप दिया। और इसमे कुल पांच भगवान शिव, माता जगदम्बा,गणेश जी,बजरंग बली,कार्तिकेय भगवान की मूर्ति लगाया गया है। मूर्ति की स्थापना से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। विद्वान पंडितों ने मंत्रोचार के बीच विधि-विधान से पूजा कराया। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा।

इस मौके पर प्रभात सिंह बबलू, दीपक सिंह,राकेश सिंह रघुवंशी, अजय सिंह पिंटू, राजेश सिंह,अजय सिंह पत्रकार, मकसूदन सिंह, मुन्ना पाठक, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह,मुन्ना सिंह,आकाश सिंह,मील्लू ,राधेश्याम, बिहारी सिंह, श्रीमूरत सिंह, अमोद सिंह,प्रमोद सिंह शमशेर सिंह,कृष्ण सिंह,महेश सिंह,राधेश्याम सिंह, सुभाष बिंद, प्रमोद सिंह, सिपाही मौर्य,हीरा सिंह अरविंद सिंह,अखिलेश सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
14 May 2025 23:52:25
जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर मुख्यालय की जयपुर नगर द्वितीय टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्रवाई करते...
टिप्पणियां