सीडीएस चौहान, तीनों सेना प्रमुख राष्ट्रपति से मिले
सेना प्रमुखों ने ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बुधवार को सीडीएस सहित तीनों सेना प्रमुखों ने मुलाकात की और उन्हें आतंकवाद के खिलाफ भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बलों की कमांडर-इन-चीफ हैं।
राष्ट्रपति भवन के अनुसार इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण की सराहना की करते हुए कहा कि उनके पराक्रम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया को एक शानदार सफलता बना दिया।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आॅपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया था। इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे।
टिप्पणियां