04 मई को 07 परीक्षा केन्द्रों पर 2839 परीक्षार्थी देंगे नीट परीक्षा

04 मई को 07 परीक्षा केन्द्रों पर 2839 परीक्षार्थी देंगे नीट परीक्षा

 

 

बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने आगामी 04 मई को जनपद के 07 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए परीक्षा को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। जनपद में कुल 2839 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी तथा परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सभी 07 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को नामित कर दिया गया है। उन्होंने बायोमेट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, फर्नीचर की व्यवस्था, परीक्षा कक्ष में अनुमन्य अधिकतम 24 परीक्षार्थियों के बैठने, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, क्लॉक रूम, खाद्य सुरक्षा, यातयात, पेयजल, एनटीए के दिशा निर्देशानुसार फ्रिस्किंग आदि की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटो कॉपी की दुकान, साइबर कैफे तथा पीसीओ आदि परीक्षा के दौरान नहीं खुलेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि जनपद में नीट परीक्षा 04 मई को 07 परीक्षा केंद्रों पर आहुत की जाएगी, जिसमें कुल 2839 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा अपराह्न 02 बजे से सायं 05 बजे एक पाली में होगी। परीक्षार्थियों को अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर अपराह्न 1ः30 बजे तक पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की जाएगी, साथ ही परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, केलकुलेटर आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रो व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जा रही है। एक परीक्षा कक्ष में अधिकतम 24 परीक्षार्थी बैठने की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल । आज 3 मई, शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि है। भारतीय जनता पार्टी को...
आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने कलमकारों को दी बधाई
एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करों पर किया बड़ा प्रहार
आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्वालियर प्रवास पर
डेटा मसले पर ट्रंप प्रशासन जिला अदालत के आदेश के खिलाफ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
आज उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्‍ल जबलपुर प्रवास पर
आज विदिशा जिले को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह  देंगे विकास कार्यों की सौगात