बीएसए से विद्यालय के मान्यता के जांच की मांग

बीएसए से विद्यालय के मान्यता के जांच की मांग

बस्ती - मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी भारतीय जनता पार्टी नेता अजय कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर  गांव में संचालित मार्डन पब्लिक स्कूल की मान्यता और मानको के जांच कराने की मांग किया।
बीएसए को दिये पत्र में कहा गया है कि पटखौली गांव में मार्डन पब्लिक स्कूल संचालित है। यहां के.जी. से कक्षा 10 तक की कक्षायें संचालित की जाती है। विद्यालय न तो मान्यता प्राप्त है न शिक्षा के लिये अनुकूल वातावरण हैं। फीस आदि के नाम पर बच्चों को आये दिन प्रताड़ित किया जाता है। अजय कुमार ने बीएसए से मांग किया कि स्कूल की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाय। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां