विराट कोहली के संन्यास लेने के फैसले ने जावेद अख्तर को निराश किया

विराट कोहली के संन्यास लेने के फैसले ने जावेद अख्तर को निराश किया

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। रोहित शर्मा के बाद अब विराट के इस निर्णय से खेल प्रेमियों में निराशा छाई हुई है। विराट ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक पोस्ट साझा कर अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कहा। उनके इस फैसले के बाद फैंस के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। इसी कड़ी में प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर ने भी विराट के लिए एक खास संदेश लिखा है और उनसे एक अपील की है। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले के बाद मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की। उन्होंने लिखा, "विराट इस फैसले के बारे में मुझसे बेहतर जानते हैं, लेकिन एक प्रशंसक के तौर पर मैं बेहद निराश हूं। मेरा मानना है कि विराट में अभी भी सालों तक क्रिकेट खेलने की क्षमता है। इसलिए मैं उनसे विनम्र आग्रह करता हूं कि वह अपने इस निर्णय पर एक बार फिर विचार करें।" इस तरह जावेद अख्तर ने अपने मन की बात रखते हुए विराट से यह भावनात्मक अपील की। विराट कोहली का टेस्ट करियरविराट कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। अपने 14 साल के टेस्ट करियर में विराट ने 123 मुकाबलों में 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम सर्वाधिक 7 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आई वाई ए ने श्री कृष्णा पांडे स्कूल में बच्चों को कराया योग संगम आई वाई ए ने श्री कृष्णा पांडे स्कूल में बच्चों को कराया योग संगम
बस्ती - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से...
हवन पूजन और भंडारे के साथ हुआ छ दिवसीय स्थापना वस्तु कथा का समापन
डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों काे राैंदा
बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मां बेटे से लूटपाट कर फरार
हाइवे पर खराब खड़ी रोडवेज बस से पिकअप की हुई टक्कर, चालक की मौत
भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सुंदरबन के असुरक्षित क्षेत्रों से घुसपैठ की आशंका, जल और थल दोनों मोर्चों पर कड़ी निगरानी