कुले में आग लगने से हुआ नुकसान
आरएस पुरा। आरएस पुरा के सीमावर्ती गांव सतोवाली में रविवार दोपहर को एक कुले में आग लगने से कुले में रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि उस समय कुले में कोई भी मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार खेतों में लगी आग कुले तक जा पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन हवा तेज होने के कारण आग तेजी के साथ फैलती गई जिस कारण कुले में रखे गए कृषि उपकरण के साथ-साथ अन्य सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
कुले के मालिक प्रवीण सिंह ने बताया कि दोपहर के समय उन्हें किसी ने फोन किया कि कुले में आग लगी है। उन्होंने कहा कि जब मौके पर पहुंचे तो कुला जलकर पूरी तरह से राख हो गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है क्योंकि वहां पर कृषि उपकरणों के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान भी रखा गया था। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जिस किसान को नुकसान पहुंचा है उसे सरकार की तरफ से राहत राशि मिलनी चाहिए।
टिप्पणियां