ब्वॉयफ्रेंड के घर मिला दलित युवती का शव,रेप के बाद हत्या का आरोप

महानगर इलाके की घटना

ब्वॉयफ्रेंड के घर मिला दलित युवती का शव,रेप के बाद हत्या का आरोप

  • रेप,हत्या सहित एससी एसटी में दर्ज हुआ मुकदमा

लखनऊ। महानगर इलाके में ब्वॉयफ्रेंड के बंद कमरे में दलित युवती का शव मिला। मृतिका निजी कॉलेज की छात्रा है। परिजनों का आरोप है कि ब्वॉयफ्रेंड ने रेप करके हत्या की है। पुलिस ने रेप, हत्या और एससी एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

मृतका की बहन ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4 बजे उसका ब्वॉयफ्रेंड पवन निशातगंज स्थित उनकी दुकान पर आया। उसने बताया कि बहन उसके घर पर विवाद कर रही है। उन्हें जबरन भीखमपुर स्थित घर ले गया। वहां कमरे का गेट खुला था। सिर्फ जाली वाला गेट बंद था। पवन कमरे में गया। कुछ देर बाद उसके चिल्लाने की आवाज आई। वह भी अंदर गई, तो बहन का शव बेड पर पड़ा था। 


उन्होंने पवन से उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा। पवन ने पुलिस केस होने की बात करके मना कर दिया। उन्होंने दबाव बनाया और परिजनों को सूचना देने को कहा। इस पर वह उन्हें घर लेकर जाने को तैयार हुआ। उन्हें लेकर घर के लिए निकला। रास्ते में गोमती नदी के किनारे छोड़कर भाग गया। उन्होंने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई। 

मृतका की बहन ने बताया कि परिजनों के साथ वह दोबारा मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर अपनी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान आरोपी का पुलिस में तैनात भाई भी मौके पहुंच गया।उसने कहा कि भाई ने फोन करके बताया है कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। इस वजह से वह यहां उसे देखने आया था। पिता का कहना है कि बेटी ने बीकॉम किया था। इस समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। बुधवार सुबह 11 बजे कोचिंग के निकली थी। उसके बाद घर नहीं लौटी। कोचिंग में पवन नामक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। दोस्ती का फायदा उठाकर वह उसे अपने घर ले गया। वहां पर उसके साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी। 

आजाद समाज पार्टी (काशीराम) जिला अध्यक्ष अजय भारतीय ने बताया कि चौकी पर परिजनों की शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर डीसीपी से मामले की शिकायत की गई। उसके बाद हत्यारोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र के मुताबिक, छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड के के घर आना जाना था, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ था। परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल । आज 3 मई, शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि है। भारतीय जनता पार्टी को...
आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने कलमकारों को दी बधाई
एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करों पर किया बड़ा प्रहार
आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्वालियर प्रवास पर
डेटा मसले पर ट्रंप प्रशासन जिला अदालत के आदेश के खिलाफ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
आज उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्‍ल जबलपुर प्रवास पर
आज विदिशा जिले को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह  देंगे विकास कार्यों की सौगात