श्रमिक दिवस पर 21 ने किया रक्तदान
उप श्रमायुक्त ने बढाया हौसला
बस्ती - अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर गुरूवार को मेडिकल सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव एसोसिएशन द्वारा श्रमिकों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पचपेडिया रोड स्थित बस्ती चैरिटेबल ब्लड बैंक पर एसोसिएशन से जुड़े 21 लोगोें ने रक्तदान दिया।मुख्य अतिथि उप श्रमायुक्त बृजमोहन शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन की पहल सराहनीय है। रक्तदान के द्वारा हम दूसरों के जान बचाने का माध्यम बनते है। जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव, डा. प्रवीन ने कहा कि श्रमिक दिवस पर रक्तदान करके सकारात्मक संदेश दिया गया है। बस्ती चैरिटेबल ब्लड बैंक पर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान करने वालांें को प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। रक्तदान शिविर में मेडिकल सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव एसोसिएशन के फुजेल अहमद रंजीत कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार उपाध्याय, आदि ने योगदान दिया।
About The Author

टिप्पणियां