मौरम से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक व क्लीनर घायल
जालौन। जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ जब मौरम से लदा एक ट्रक पलट गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्टीयरिंग फेल होने के कारण घटना हुई।
जानकारी के अनुसार, ट्रक जालौन की कोटरा खदान से मौरम लेकर बंगरा की ओर जा रही थी। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर छिरिया कट के पास गोलंबर गाँव के समीप अचानक ट्रॉली का स्टीयरिंग नियंत्रण से बाहर हो गया, जिसके बाद वह पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए
घायलों में जितेंद्र पाल (22 वर्ष), ड्राइवर, पुत्र खेमराज पाल, निवासी ग्राम देमदुमा, जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश), परमार सिंह गुर्जर(23 वर्ष), क्लीनर, पुत्र हरकिशन, निवासी ग्राम जेरवा, जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश) शामिल हैं। घायलों को एंबुलेंस के जरिए जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। जालौन कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
टिप्पणियां