सुलतानपुर में बेटे ने ईंट से मारकर कर दी पिता की हत्या, बहन घायल

सुलतानपुर में बेटे ने ईंट से मारकर कर दी पिता की हत्या, बहन घायल

सुलतानपुर। कोतवाली देहात के केनौरा गांव में इकलौते बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की ईंट से कूच कर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पर आराेपित ने बहन को भी ईंट मारकर घायल कर दिया। मृतक की पत्नी विमला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

केनौरा गांव निवासी हृदयलाल (55) रविवार की रात घर में मौजूद थे। उनकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई थीं। तभी उनका इकलौता बेटा श्रवण नशे की हालत में घर पहुंचा। पिता से विवाद कर ईंट से उन पर हमला कर दिया। पिता की गुहार सुनकर बीच-बचाव करने पहुंची छोटी बेटी अमीषा (18) पर भी श्रवण ने ईंट से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद उसने पिता के सिर पर कई वार कर मरणासन्न कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से हृदयलाल और अमीषा को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हृदयलाल को मृत घोषित कर दिया। अमीषा का इलाज चल रहा है।

लंभुआ क्षेत्राधिकारी ने सोमवार को बताया कि मृतक की पत्नी विमला की तहरीर पर आरोपित बेटे श्रवण के खिलाफ हत्या और हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, श्रवण पहले भी शराब के नशे में घर में हंगामा करता था और कुछ दिन पहले उसने अपनी मां को भी मारा था। मृतक हृदयलाल की कुल पांच संतानें हैं। इनमें चार बेटियां और एक बेटा श्रवण है। बेटी सरोजा (35), मनोजा (32) और मनीषा (24) की शादी हो चुकी है। अमीषा (18) और बेटा श्रवण घर पर ही रहते थे। गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

तैराकी प्रतियोगिता के चयन ट्रायल्स के सम्बन्ध में। तैराकी प्रतियोगिता के चयन ट्रायल्स के सम्बन्ध में।
संत कबीर नगर, 19 मई 2025(सू0वि0)।* क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष/महिला वर्ग तैराकी...
डीएम की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, मत्स्य एवं लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
एस जयशंकर नीदरलैंड, डेनमार्क,जर्मनी में करेंगे पाकिस्तान को बेनकाब
जनता की आह, अफसरों की वाह, चला डीएम का चाबुक!
गन्दगी पैदा कर रहे सैकड़ों अवैध ढांचे हटाए गए
3स्टॉर जैसा वेटिंग हॉल, चार्जिंग प्वाइंट, फसाड लाइटिंग और...!
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला पोषण समिति की बैठक