भाजपा सांसद ने तुर्किए और अजरबैजान के उत्पादों का उपयोग न करने की अपील की
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सशस्त्र बलों के सम्मान में सोमवार को चांदनी चौक विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का ब्रिटानिया चौक पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नेतृत्व किया।
तिरंगा यात्रा के दौरान प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, हम उनके सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं।
भाजपा सांसद ने लोगों से अपील की है कि वे तुर्किए, अजरबैजान के उत्पादों का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों ने इन देशों के उत्पादों को अपने पोर्टल से हटा दिया है। हम इन देशों से कोई आयात-निर्यात नहीं चाहते हैं, ताकि उन्हें भारत के खिलाफ खड़े होने के दुष्परिणामों के बारे में पता चले।
भाजपा सांसद ने कहा कि भारत अब कूटनीति के द्वारा भी पाकिस्तान और आतंकवाद को दुनिया के सामने बेनकाब कर रहा है। भारतीय सेना के सम्मान में देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकार के साथ खड़ा है।
टिप्पणियां