खूंटी में अधूरे सड़क निर्माण से ग्रामीण परेशान, सांसद को सौंपा ज्ञापन
खूंटी। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्याें का लंबे समय तक अधूरा रह जाना कोई नई बात नहीं है, पर मामला तब गंभीर हो जाता है, जब ठेकेंदार की ओर से अधूरी सड़क को पूर्ण बताकर वहां सूचना पट्ट भी लगा दिया जाए। कुछ ऐसा ही मामला खूंटी जिले की लांदूप पंचायत का है।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की। जानकारी के अनुसार मारंगहादा थाना क्षेत्र की लांदूप पंचायत के बिचागुटू से रांगरोंग तक बनी सड़क को जेसीबी से उखाड़ कर जर्जर छोड़ दिया गया है।
प्रतिदिन यहां से गुजरने वाले दो पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं उड़ती धूल-मिट्टी से भी लोग परेशान है। आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ है और ठेकेदार ने कार्य पूरा होने का सूचना पट्टा लगा दिया। बताया गया कि सड़क की लंबाई 4.85 किलोमीटर है। बोर्ड में कार्य प्रारंभ की तिथि चार मार्च 2024 अंकित है और, कार्य समाप्ति की तिथि तीन दिसंबर 2024 अंकित है। ज्ञापन सौंपने वालों में बोरजो मुंडा, सागर मुंडा, सुखदास मुंडा, लोहर सिंह मुंडा, राजा मुंडा सहित संबंधित गांव के ग्राम प्रधान शामिल हैं।
इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार झा ने बताया कि शिकायत के बाद स्थल का निरीक्षण किया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर उसे पूर्ण कराया जाएगा। कार्य पूर्ण संबंधित बोर्ड के सवाल पर कहा कि फिलहाल कागजात पर कार्य पूरा नहीं हुआ है।
वहीं इस मामने पर लांदूप पंचायत के मुखिया मंगा नाग ने कहा कि ठेकेदार और विभागीय लापरवाही के कारण ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने बताया कि बारिश से पहले सड़क नहीं बनी, तो आंदोलन किया जाएगा। विभाग कें अधिकारियों और कुछ संवेदको का कहना है कि राशि आवंटन नहीं होने के कारण संवेदकों ने जिले में कई सड़क निर्माण कार्यों को अधूरा छोड़ दिया है।
टिप्पणियां