नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत
लखनऊ। लखनऊ में ठाकुरगंज के रहने वाले हमजा, एजाज और शमी एक साथ गोमती नदी में नहाने गये थे। घैला पुल के नीचे नहाते वक्त तीनों डूबने लगे। स्थानीय लोगों और मड़ियांव पुलिस ने तीनों युवकों को बाहर निकाला और ट्रामा सेंटर भेजा। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार को मड़ियांव के उपनिरीक्षक अमित साहु ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचने पर उपनिरीक्षक अमित ने पत्रकारों को बताया कि छह दोस्त एक साथ गोमती नदी में नहाने के लिए गये थे। इसमें तीन दोस्त हमजा, एजाज और शमी एक जगह पर नहा रहे थे। वहीं मोहम्मद आरिफ, आफताब, अब्दुल रहमान कुछ दूरी पर नहा रहे थे। नहाते वक्त हमजा, एजाज एवं शमी गहरे पानी में चले गये, तभी आरिफ एवं रहमान उनकी ओर बढ़े। जब वे तीनों गहरे पानी से बाहर नहीं आये तो आरिफ ने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद तीनों युवकों हमजा, एजाज और शमी को एहतियात के तौर पर ट्रामा सेंटर लाया गया। लेकिन तीनों को लाने में देर हो गयी। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। इसके बाद से मड़ियांव थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम करा रही है। वहीं प्रत्यक्षदर्शी युवकों के बयान दर्ज किये गये हैं।
टिप्पणियां