विमान के इंजन में खराबी, काठमांडू से लुक्ला जा रहे विमान की ग कराई गई इमरजेंसी लैंडिं 

विमान के इंजन में खराबी, काठमांडू से लुक्ला जा रहे विमान की ग कराई गई इमरजेंसी लैंडिं 

काठमांडू । नेपाल में एक बार फिर उस वक्त एक बड़ा विमान हादसा टल गया जब इंजन में खराबी के बाद उसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई। पायलट की सूझबूझ के कारण 19 यात्रियों सहित 21 लोगों की जान बच गई।

काठमांडू से लुक्ला की तरफ जा रहे समिट एयर के विमान में खराबी आने के कारण बीच रास्ते से ही उसे वापस होना पड़ा। काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर उड़ान भरने वाले समिट एयर के विमान एसएमए303 कुछ ही देर में इंजन में खराबी आने के बाद वापस काठमांडू लौटना पड़ा। उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के सूचना अधिकारी तेज बहादुर पौडेल ने बताया कि 6:12 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरने वाले समिट एयर के पायलट ने काठमांडू एटीसी को ट्विनअटर विमान के एक इंजन में खराबी होने की सूचना देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग के लिए जानकारी दी। पौडेल के मुताबिक उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही विमान के इंजन में खराबी का पता लगते ही काठमांडू में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

हवाईअड्डा के प्रवक्ता पौडेल ने कहा कि चालक दल के तीन सदस्यों सहित 19 यात्रियों के साथ इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान काठमांडू एयरपोर्ट को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी संभावित दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए अन्य विमानों की उड़ान और लैंडिंग को रोक दिया गया। इस दौरान रन-वे के आसपास दमकल और एंबुलेंस को भी बुला लिया गया।

समिट एयर ने जारी बयान में कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंजन में समस्या आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस समय समिट एयर की टेक्निकल टीम विमान के इंजन में आई खराबी को ठीक करने में जुटी हुई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रक्सौल में अवैध तरीके से रह रहे दक्षिण कोरियाई नागरिक गिरफ्तार रक्सौल में अवैध तरीके से रह रहे दक्षिण कोरियाई नागरिक गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा की रक्सौल पुलिस और इमिग्रेशन विभाग ने गुप्त सूचना के...
सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी का भी बढ़ा भाव
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में बिकवाली का दबाव
कृषक राजकीय पौधशालाओं से पौधों को निर्धारित मूल्य पर प्राप्त करें-सुनील कुमार शर्मा
स्टॉक मार्केट में वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक की जोरदार एंट्री
शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
माउंट एवरेस्ट के शिखर पर एक दिन में पहुंचे 135 पर्वतारोही