भोपाल नगर निगम में आज सार्थक कर्मचारी संघ का पहला अधिवेशन
On
भोपाल। भोपाल नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के कल्याण और उनकी सामाजिक भागीदारी को लेकर गठित 'सार्थक कर्मचारी संघ' का पहला अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आज (सोमवार) दोपहर 12 बजे से पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मानस भवन में होने वाले इस आयोजन में करीब एक हजार लोग शामिल होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री विश्वास सारंग, नगर निगम भोपाल की महापौर मालती राय एवं नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पुरुष कर्मचारियों काे टी-शर्ट और महिलाओं को साड़ियां वितरित की जाएगी। संघ के मीडिया प्रभारी आमिर अली ने बताया कि कार्यक्रम में सार्थक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरविंद वेद, महासचिव हामिद मोहम्मद खान सहित संघ के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 May 2025 11:46:20
नई दिल्ली।ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों सहित नागरिक ठिकानों को निशाना बनाए...
टिप्पणियां