सऊदी से लौटा युवक,आलमबाग बस स्टॉप पर जहरखुरानी
बदमाश विदेशी मुद्रा रियाल और मोबाइल ले गए, युवक सऊदी अरब से लौटा था
लखनऊ। आलमबाग बस स्टॉप पर दो जहरखुरानों ने आजमगढ़ के एक युवक को नशीली चाय पिला दी। उसके बेहोश होने पर विदेशी मुद्रा (रियाल) और मोबाइल लेकर भाग निकले। पीड़ित सऊदी अरब में काम करता है और घटना के दिन वहां से लौट कर गांव जाने के लिए बस स्टॉप बस पकड़ने पहुंचा था। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर आलमबाग बस स्टॉप के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सरायमीर के कमलापुर निवासी मो. कौसेन अरब के दम्माम में रहकर काम करते हैं। उनका कहना है कि चार फरवरी को सुबह छह बजे वह अमौसी एयरपोर्ट से आजमगढ़ की बस पकड़ने के लिए आलमबाग बस स्टॉप आए थे। उन्हें दो लोग मिले और अपनी बातों में फंसा लिया। उन लोगों ने कहा कि वह भी सरायमीर जा रहे हैं। तीनों बलिया डिपो की बस पर सवार हो गए। अवध बस स्टॉप पर बस रुकने पर तीनों बस से उतरे। जहां एक युवक ने चाय पिला दी। चाय पीने के 15 मिनट बाद वह बेहोश हो गए।
पीड़ित ने बताया कि जब होश आया तो देखा सरायमीर में था। वहीं दो ट्राली और एक हैंड बैग, तीन हजार रियाल और दो मोबाइल गायब थे। सरायमीर थाने में शिकायत करने पहुंचे, जहां से लखनऊ का मामला होने की बात कह टरका दिया गया। इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
टिप्पणियां