पिटबुल कुत्ते ने तीन लोगों पर किया हमला, हालत गंभीर
On
शामली-थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान में पिटबुल कुत्ते ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते के हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित तीनों लोगों ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कुत्ता मालिक की तलाश शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान निवासी सिताब सिंह पुत्र अजब सिंह ने अपने घर पर पिटबुल कुत्ता पाल रखा है। रविवार की सुबह को सिताब सिंह अपने पिटबुल कुत्ते को लेकर गांव से बाहर टहल रहा था।
आरोप है इसी बीच पिटबुल कुत्ते ने गांव के ही विक्की पुत्र छोटा, पप्पू पुत्र बनीराम व नाथी पुत्र मामचंद पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने तीनों लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि जिस समय पिटबुल कुत्ते ने पीड़ितों पर हमला किया उस समय कुत्ता मालिक दूर खड़ा तमाशा देखता रहा। शोर शराबा होने पर आस पास के लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीड़ितों की जान बचाई। थानाध्यक्ष पविंद्र कुमार का कहना है कि पिटबुल कुत्ते के हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दी है।मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 21:27:18
मंडी। मंडी जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पंडोह बांध के पास बाखली मंदिर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद...
टिप्पणियां