विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में विश्व स्वास्थ्य संगठन के  तत्वावधान में चिकित्सकों तथा अन्य संबंधित स्टाफ के लिये एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओैरिएंटेशन वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों को टीकाकरण के द्वारा बचाव की जा सकने वाली बीमारियों यथा मिजिल्स, रूबेला, पोलियो एवं डिप्थीरिया तथा टिटनेस, नियमित टीकाकरण आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।
 
सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों के टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी से वैक्सीन प्रीवेंटेबल रोगों से बचाव में मदद मिलेगी। यदि बच्चा टीकाकरण से प्रतिरक्षित है तो उसे बीमारी जल्दी नही पकड़ेगी। समस्त चिकित्सकों एवं टीकाकरण कर्मियों को टीकाकरण की अधुनांत जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है।
 
उन्होने आगामी 10 दिसम्बर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिये सभी से सहयोग से अपील की। इस दौरान एसएमओ डब्लूएचओ डा.सुमित बघेल, अशोक दुबे, डब्लूएचओ फील्ड मॉनीटर, डीपीएम रजिया फिरोज, बाल रोग विषेशज्ञ डा.डी.बी.सिंह, डा.चन्दा किचौलिया एवं विभिन्न ब्लॉको से आये चिकित्सा अधीक्षक एवं बीपीएम, बीसीपीएम तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags: Lalitpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां