दर्जनों मोटरसाइकिलों से आए बदमाशों ने युवक का किया अपहरण

दर्जनों मोटरसाइकिलों से आए बदमाशों ने युवक का किया अपहरण

बलिया। बलिया के सुखपुरा थाना के घसौटी गांव में बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात करीब दो बजे दर्जनों बाइकों और एक चार पहिया वाहन से आए बदमाशों ने असलहे के बल पर अजय तिवारी नाम के शख्स का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट भी की। घटना की जानकारी होने पर रविवार सुबह मौके पर एसपी ओमवीर सिंह सदल बल पहुंचे थे। एसपी के निर्देश पर पुलिस एक्टिव हो गई है। अजय तिवारी के अपहरण की इस घटना के पीछे बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को घसौटी में एक बारात आई हुई थी। कुछ लोग यहां सिगरेट वगैरह खरीदने आए थे। जहां से सिगरेट लेने आए थे उसके सामने एक गुप्ता की दुकान है जो अजय तिवारी के घर के सामने है। दुकान बंद होने के कारण कुछ लोग टॉयलेट करने लगे तो अजय तिवारी द्वारा रोका गया। जिस पर मारपीट हो गई थी। अगली सुबह यह मामला जब थाने पर गया तो इसमें मुकदमा दर्ज किया गया था। उसमें दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। पुलिस की मानें तो आरोपितों का चालान भी किया गया था।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया कि करीब 10-15 मोटरसाइकिल और एक फोर व्हीलर पर कुछ लोग आए थे। जिनमें से कुछ लोगों को अजय तिवारी द्वारा पहचाना भी गया । वे अजय तिवारी को अपने साथ ले गए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बाइक से आए बदमाशों द्वारा उनसे धक्का मुक्की की गई। एसपी के अनुसार जनपद की सारी टीमें लगी हुई हैं। एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी नगर मयफोर्स मौजूद हैं। क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी हुई है। प्रयास किया जा रहा है। कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। उनसे भी पूछताछ चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया जाएगा कि किन परिस्थितियों में क्या-क्या कैसे हुआ। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल
जींद। जुलाना क्षेत्र के गांव पौली के पास एक कार ​अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। कार में सवार एक...
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत, एक घायल
अररिया मेें मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश से मौसम हुआ सुहावना
रायगढ़ में कलेक्टर ने जलाशय एवं जलद्वार निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
छत्तीसगढ़ कृषि और डेयरी विकास के लिए गुजरात मॉडल को अपनाएगा 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1-0 से दर्ज की जीत
आतंकवाद के पीछे छिपी ताकतों को जमींदोज करने के लिए कड़ा कदम उठाये सरकार- प्रमोद तिवारी