मंत्री ने मृतक आश्रित कोटे से 16 लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र
By Harshit
On
लखनऊ। मंत्री ने मृतक आश्रित लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। शुक्रवार को प्रदेश की महिला कल्याण एवम बाल विकास पुष्टाहार मंत्री,बेबी रानी मौर्य ने अपने सरकारी आवास पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग में कार्यरत रहे 16 कर्मचारियों के निधन के उपरांत उनके परिजनों को मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
जिसमें मुख्य सेविका ब्रह्म कुमारी के निधन के बाद मृतक आश्रित कोटे से पौत्र बद्री विशाल, सरला देवी के पुत्र जितेंद्र कुमार, मायावती मिश्रा के पुत्र रवि कुमार मिश्र, बिसलावती देवी के बेटे विवेक गौतम, गीता शर्मा के पुत्र आदित्य शर्मा, रीता देवी के पुत्र सूरज कांत, रामसुमेर पाल के पुत्र राजकुमार पाल, राम प्रसाद वर्मा के पुत्र आनन्द वर्मा, राजेश जायसवाल के पुत्र उज्ज्वल जायसवाल, चंद्रशेखर दयाल के पुत्र प्रेम कुमार, तारा देवी के पुत्र हरीश कुमार, दिलीप मान सिंह के पुत्र अंशुमान सिंह, सुरेश चंद्र के पुत्र पीयूष राजपूत, राधाकृष्ण के पुत्र मयंक सिंह धाकड़, राजू शर्मा की पत्नी रजनी शर्मा, राजेश कुमार के पुत्र रूपेश मिश्र को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर निदेशक बाल विकास पुष्टाहार सरनीत कौर ब्रोका तथा संयुक्त निदेशक गरिमा स्वरूप सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 09:45:28
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
टिप्पणियां