बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने, संविधान जलाने के मामले में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने, संविधान जलाने के मामले में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती - सोमवार को भारतीय दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय सचिव साधू शरन आर्य ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि गणतंत्र दिवस के दिन पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा को खण्डित करने, भारतीय संविधान को जलाने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि महाकुंभ में साधू सन्तों द्वारा हिन्दू राष्ट्र का संविधान लाये जाने विषयक मामले की जांच कराकर इसे संज्ञान में लिया जाय जिससे देश बिघटन की ओर न बढने पाये।
ज्ञापन देने के बाद साधू शरन आर्य ने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि देश  संविधान से चलेगा या चंद लोग हिन्दू राष्ट्र का नारा देकर वातावरण में भय पैदा करते रहेंगे। यह स्थितियां देश के लिये खतरनाक है। अच्छा हो सरकार जागे और विघटनकारी तत्वों पर लगाम लगाये। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरीशंकर, भीम युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव, मुकुमुद्दीन, शिवा जी पासवान, अजय आर्य, हेमन्त कुमार, अजय कुमार, रोहित लाल, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां