लालबाग ठाकुरगंज में फर्नीचर हाउस में लगी भीषण आग
दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के लालबाग ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में एक फर्नीचर हाउस में भीषण आग लग गई। आग की लपटे देखकर आसपास अफरातफरी मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
रविवार को लगभग 2:30 बजे के करीब चौक फायर स्टेशन को यह सूचना प्राप्त हुई की लालबाग ठाकुरगंज में फर्नीचर हाउस में आग लगी हुई है। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निदेर्शानुसार चौक फायर स्टेशन से एक फायर टेंडर तत्काल रवाना कर दिया गया। आग की गंभीरता को देखते हुए झूलेलाल ड्यूटी में तैनात एक अन्य फायर टेंडर और चौक फायर स्टेशन से वाटर ब्राउजर को घटनास्थल के लिए भी रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर आलमबाग से एक गाड़ी आलमबाग प्रभारी के साथ और सरोजिनी नगर से भी एक गाड़ी तथा सरोजिनी नगर प्रभारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि दो मंजिला निर्मित भवन के बोतल पर फर्नीचर हाउस था। जिसमें आग ने विकराल रूप ले रखा था तथा प्रथम तल पर आवास निर्मित था आग की लपटे आवास तक भी पहुंच गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दो तरफ से बिल्डिंग का घेराव करते हुए घटनास्थल पर मौजूद प्रभारी आलमबाग और सरोजिनी नगर प्रभारी की सहायता से दो टीमों द्वारा अभिमान कार्य प्रारंभ किया गया । ऊपरी तल पर पहुंच बनाने के लिए लेडर के माध्यम से हमारी टीम के जवानों द्वारा ऊपर जाकर दरवाजे व खिड़कियां तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाया गया और एक टीम ऊपर से और एक टीम नीचे से अग्निशमन कार्य करने लगी काफी कठिन परिश्रम के साथ लगभग डेढ़ से 2 घंटे में आग को पूर्ण रूप से काबू पा लिया। इस संपूर्ण कार्रवाई में फायर सर्विस की चार गाड़ियों ने कार्य किया और किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं होने दी । आग लगने का कारण भवन स्वामी द्वारा संभवत: शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग अनिल कुमार पुत्र केवल कुमार के भवन में लगी थी।
नशेड़ी ने घर लगाई आग
राजधानी के तालकटोरा में एक नशेड़ी में घर में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने के लिए नशेड़ी को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया। रविवार की सुबह समय 8 बजे डायल 112 द्वारा सूचना दिया गया कि थाना तालकटोरा के अंतर्गत घर में आग लगी लगी है । जिस पर तत्काल फायर स्टेशन आलमबाग से गाड़ी सहित प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह प्रस्थान हुए तथा घटनास्थल पहुंचकर देखा कि आग मकान के प्रथम तल पर जल रही है । जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हौज पाइप फैलाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया । इसके बाद अग्निशमन कार्य ज्ञात हुआ कि राजू पुत्र श्यामलाल सेक्टर 12 रामजीपुर थाना ताल कटोरा के घर में राजू ने नशे मे स्वयं आग लगा दिया था। जिसे थाना ताल कटोरा द्वारा गिरफ्तार कर थाने में ले जाया गया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
03 Nov 2024 23:25:26
बालोद/रायपुर। डौंडी थाना क्षेत्र के राजा तालाब के पास रविवार काे पिकनिक मनाने गए एक युवक की मामूली विवाद में...
टिप्पणियां