ट्रक की टक्कर से गिरा बिजली पोल, दो घंटे बिजली गुल

ट्रक की टक्कर से गिरा बिजली पोल, दो घंटे बिजली गुल

लखनऊ। अबरार नगर में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल गिर गया। जिससे इलाके में दो घंटे से बिजली की आपूर्ति ठप है। पोल गिरने से ट्रक के ड्राइवर को तो कोई खास नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बिजली का पोल गिरने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क के बीच ने ट्रैक खड़ा होने से रास्ते पर जाम लग गया।

जानकारी के मुताबिक़ अबरार नगर से खुर्रम नगर की तरफ एक ट्रक यूपी 32 जेएन 6156 आ रहा था। इस दौरान ट्रैक सड़क पर लगे बिजली पोल से टकरा गया। तार ट्रक के एंगल में फंस गया। इससे पोल टेढ़ा होकर के ट्रक पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी ट्रक ड्राइवर को दी। ट्रैक ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। तार खींच जाने से इलाके की बिजली चली गई।

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि जेई ने ट्रक की चाभी निकाल ली। सड़क से ट्रक को हटाने तक नहीं दिया। इसके चलते सड़क पर काफी देर तक जाम जैसे हालात रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वाहनों को निकलवाया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा