ट्रक की टक्कर से गिरा बिजली पोल, दो घंटे बिजली गुल
लखनऊ। अबरार नगर में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल गिर गया। जिससे इलाके में दो घंटे से बिजली की आपूर्ति ठप है। पोल गिरने से ट्रक के ड्राइवर को तो कोई खास नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बिजली का पोल गिरने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क के बीच ने ट्रैक खड़ा होने से रास्ते पर जाम लग गया।
जानकारी के मुताबिक़ अबरार नगर से खुर्रम नगर की तरफ एक ट्रक यूपी 32 जेएन 6156 आ रहा था। इस दौरान ट्रैक सड़क पर लगे बिजली पोल से टकरा गया। तार ट्रक के एंगल में फंस गया। इससे पोल टेढ़ा होकर के ट्रक पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी ट्रक ड्राइवर को दी। ट्रैक ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। तार खींच जाने से इलाके की बिजली चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि जेई ने ट्रक की चाभी निकाल ली। सड़क से ट्रक को हटाने तक नहीं दिया। इसके चलते सड़क पर काफी देर तक जाम जैसे हालात रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वाहनों को निकलवाया।
टिप्पणियां