कुशीनगर : पडरौना क्षेत्र के कोटेदारों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौपा मांग पत्र

कुशीनगर : पडरौना क्षेत्र के कोटेदारों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौपा मांग पत्र

कुशीनगर, तरुण मित्र। पडरौना तहसील क्षेत्र के कोटेदारों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज गुरुवार को पडरौना तहसील परिसर में प्रदर्शन किया, इसके बाद एसडीएम को मांग पत्र देकर शीघ्र पुरा करने की चेतावनी दिया है,नही पुरा हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया है।

कोटेदार संघ पडरौना के तहसील अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में तहसील में जुटे कोटेदारों ने प्रशासन पर अपनी वाजिब मांग नही दिए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद उप जिलाधिकारी सदर महात्मा सिंह को ज्ञापन देकर अपनी मांगो को शीघ्र पुरा करने की मांग की। एसडीएम महात्मा सिंह ने पूर्ति निरीक्षक अभिषेक सिंह से रिपोर्ट तलब करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कोटेदारों ने चेताया है कि उनकी शीघ्र मांग पूरा नही हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान विनोद तिवारी,प्रेम शंकर शुक्ला,राम हर्ष कुशवाहा, रामनिवास प्रसाद सहित तमाम कोटेदार शामिल रहे। 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां