सैकड़ों आशाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर समान कार्य समान वेतन हेतु सौंपा ज्ञापन

सैकड़ों आशाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर समान कार्य समान वेतन हेतु सौंपा ज्ञापन

बस्ती - आशा बहू स्वास्थ्य समिति उ० प्र० की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी  कार्यालय बस्ती पर हजारों आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्रियां एकत्रित होकर समान कार्य समान बेतन दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र सीआरओ को सौपा। 
आशाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक सुभाष चंद्र उपाध्याय ने कहा कि आज आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्रियां एक नियमित कर्मचारी की भांति निरन्तर कार्य कर रही हैं नियमित कर्मचारियों की भांति हमें उच्च अधिकारियों/शासन स्तर से आदेशित एवं निर्देशित भी किया जाता है।
बेसिक हेल्थ वर्कर के बराबर आशा एवं आशा संगिनी कार्य कर रही हमे भी समान कार्य समान बेतन मिले हम आशा एवं आशा संगिनी को भी बेसिक हेल्थ वर्कर के बराबर बेतन एवं सामाजिक सुरक्षा सरकार प्रदान करें ऐसा न करके सरकार द्वारा आशा एवं आशा संगिनी के शोषण किए जा रहे हैं।प्रदेश महामंत्री कंचन राव ने आशाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार हमे समान कार्य समान वेतन नही देती है और भी बृहद आन्दोलन किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा दूबे जनपद स्तर से भुगतान मे की जा हीला हवाली एवं सभी बकाये भुगतान को जल्द से जल्द किए जाने के सन्दर्भ में सीआरओ को मांग पत्र सौपा।मांग पत्र देते समय कुसुम त्रिपाठी, नीलम यादव, रहिसुननिशा, मालती देबी, अम्बेश्वरी पान्डेय,बबिता देवी, कुसुम, सुमन, प्रभावती, नीलू शुक्ला सहित हजारों की संख्या में आशा एवं आशा संगिनी उपस्थित रही।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां