छठ से लौटने वाले यात्रियों को बांटे फूड पैकेट
लखनऊ। पूूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर के विशेष निर्देश पर छठ पर्व के तहत लखनऊ मण्डल से गुजरने वाली ट्रेनों के अनारक्षित कोचो में यात्रा कर रहे रेल यात्रियों को नि:शुल्क फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा।
सर्वप्रथम लखनऊ मण्डल में डीआरएम आदित्य कुमार के मार्गदर्शन व सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में यह भोजन वितरण अभियान कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्वके अन्तर्गत मण्डल के वाणिज्य विभाग तथा निजी फर्माे के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए मण्डल के विभिन्न स्टेशन पर 20 से 23 नवम्बर के मध्य वितरण किया जा रहा।
बस्ती स्टेशन पर 20 नवम्बर को, गोरखपुर स्टेशन पर 21, 22 एवं 23 नवम्बर को, ऐशबाग जं. पर 22 एवं 23 नवम्बर 2023 को तथा मैलानी जं. पर 23 नवम्बर को अनारक्षित कोच पर यात्रा कर रहे यात्रियों की सुविधा हेतु नि:शुल्क फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान में स्टेशन के मण्डल वाणिज्य निरीक्षक, प्लेटफार्म निरीक्षक तथा अन्य सुपरवाजर, स्टाफ द्वारा बढ़-चढ़ कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
टिप्पणियां