लापता युवती का प्रेमी संग पेड़ से लटका मिला शव

बारात के पहुंचने पर दुल्हन अचानक गायब हो गई थी

लापता युवती का प्रेमी संग पेड़ से लटका मिला शव

बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पेड़ से प्रेमी युगलों के शव फंदे से लटके मिले हैं। इनमें प्रेमिका की पहचान शादी के मंडप से लापता युवती के रूप में हुई है। वहीं मृतक युवक प्रेमी बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे भरथीपुर में पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित मायाराम चौहान की आम की बाग में एक ही साड़ी के फंदे से एक युवती व युवक के शव लटके मिले। बुधवार की सुबह दो शवों को पेड़ से लटका देख ग्रामीणों की भीड़ आ गई।

इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और शिनाख्त किया। दोनों मृतक प्रेमी युगल थे। इनमें शिल्पा यादव (22) पुत्री राज बहादुर यादव व भानू प्रताप सिंह (28) पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी लालपुर मजरे भरथीपुर के रूप में हुई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंथ ने बताया कि दोनों मृतक प्रेमी युगल थे। इनमें युवती की शादी 5 मई को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी राकेश यादव का पुत्र सुनील कुमार के साथ होनी थी। बारात के पहुंचने पर दुल्हन अचानक गायब हो गई थी। लापता दुल्हन के पिता ने अपने छोटे भाई धर्मराज की पुत्री के साथ विवाह की रस्म कराते हुए बारात को विदा किया था। इस मामले में युवती की तलाश पुलिस कर रही थी।शादी के रस्मों के बीच से लापता युवती का आज शव पेड़ से फंदे के सहारे प्रेमी संग लटका मिला है।

मौके से जांच में प्रेमी युगल के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें युवती शिल्पा की तरफ लिखा गया है कि हम दोनों की मौत में दोनों परिवारों की कोई गलती नहीं है। हम दोनों लोग एक साथ जी नहीं सकते हैं तो एक साथ मर सकते हैं। घटनास्थल से मृतक युवक की बाइक भी बरामद हुई है। शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक को मिले पदक व सेवा चिन्ह स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक को मिले पदक व सेवा चिन्ह
जयपुर । सीआईडी अपराध शाखा के 195 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आमेर रोड़ पर जलमहल के सामने स्थित सीआईडी...
ईडी का जीएसटी घोटाले में झारखंड और कोलकाता में नौ ठिकानों पर छापा
6 तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
अमेरिका को इजराइल-हमास युद्ध 24 घंटे में रुकने की उम्मीद
आज छत्तीसगढ़ के कई जिलाें में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना
 अपराधियों के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
रामबन में भूस्खलन , जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद