महिला थाना द्वारा 11 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 04.05.2025 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या* एवं नियुक्त सदस्य रिफतुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 11 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – रूमा चौबे पुत्र योगेन्द्र पाण्डेय निवासी भैंसम थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर।
द्वितीय पक्ष – विजय चौबे पुत्र रविन्द्र निवासी पेड़ारे थाना पथरा बाजार जिला सिद्धार्थनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2.प्रथम पक्ष – आफरीन खातून पत्नी शफीक निवासी मोहद्दीपुर थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – शफीक पुत्र रमजान निवासी मोहद्दीपुर थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. प्रथम पक्ष – अनीता पत्नी रामचन्द्र निवासी बभनी बौरा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर।
द्वितीय पक्ष – रामचन्द्र पुत्र रामधनी निवासी बभनी बौरा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
4. प्रथम पक्ष – समीउन्निशा पत्नी मो0 जकी निवासी बूढी बेलहरकला थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर।
द्वितीय पक्ष – मो0 जकी पुत्र शौकत अली निवासी बूढ़ी बेलहर कला थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
5. प्रथम पक्ष – मनीष यादव पुत्र मिलन यादव निवासी जूरी थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर।
द्वितीय पक्ष – लाली पत्नी मनीष निवासी जूरी थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
6. प्रथम पक्ष – शकीना खातून पत्नी जयबाद हुसैन निवासी कोदवट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर।
द्वितीय पक्ष – जयबाद हुसैन पुत्र स्व0 अहमद निवासी कटसहरा थाना हरपुर बुंदहट जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
7. प्रथम पक्ष – लालूभर पुत्र हरिश्चन्द्र भर निवासी बरईपार थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – माया पुत्री परशुराम निवासी ग्राम उमरपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
8. प्रथम पक्ष – शाहिना खातून पत्नी महबूब आलम निवसी विधियानी थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – साहिबा खातून पत्नी रियाज अली निवासी ग्राम विधियानी थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
9. प्रथम पक्ष – अंजना पत्नी अजय निवासी मकदूमपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – बदरी पुत्र गंगा निवासी मकदूमपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
10. प्रथम पक्ष – पूनम पत्नी संजय कुमार पुत्री राजेन्द्र कुमार निवासी नौरंगिया थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – संजय कुमार पुत्र रामउजागिर साकिन नौरंगिया थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
11. प्रथम पक्ष – अनुराधा पत्नी सुनील साकिन तरकुलवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – सुनील पुत्र मिठाईलाल साकिन तरकुलवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
टिप्पणियां