जाैनपुर में 17 केंद्रों पर हो रही नीट परीक्षा, 7560 परीक्षार्थी शामिल
जौनपुर । राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 को लेकर इस बार शासन पूरी तरह सख्त रुख अपनाए हुए है। जिले में रविवार को आयोजित परीक्षा के लिए कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 7560 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
परीक्षा में सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में शासन स्तर से दो-दो अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को केंद्र में सुबह 11:30 बजे से प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान उनका बायोमेट्रिक सत्यापन और फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा, जो लगभग तीन घंटे चलेगा।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि तिलकधारी महाविद्यालय परिसर में 8 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कॉलेज, जनक कुमारी इंटर कॉलेज, ग्रामोदय इंटर कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है।
परीक्षा की निगरानी के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य (जो नोडल अधिकारी भी हैं), जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। नोडल अधिकारी एवं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बालकृष्ण ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षार्थियों की पहचान पूरी तरह सुनिश्चित की जाए।इस मामले में मामले में हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य /सेंटर सुपरिटेंडेंटराम आसरे सिंह ने बताया कि आज की परीक्षा के लिए तैयारी पहले से ही कर ली गई थी सभी कक्ष निरक्षकों को पहले ही बकायादा इसके बारे में जानकारी दे दी गई थी। आज सभी निरीक्षक अपने-अपने काम पर लगे हुए हैं। सुरक्षा के भी कड़े बंदाेबस्त है। बच्चों को चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है छात्र-छात्राओं को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर नहीं लेने दिया जा रहा है यहां तक कि उन्हें पेन भी एनटीए द्वारा यही से दिया जा रहा है। सिर्फ वह ट्रांसपेरेंट बोतल में पानी लेकर ही अंदर आ सकते हैं। हर सेंटर पर 480 छात्र परीक्ष दे रहे हैं। एनटीए द्वारा मेल फीमेल की अलग अलग जांच की जा रही है।
टिप्पणियां