दरवाजा खुला देखकर किसान के घर से 90 हजार का माल पार

दरवाजा खुला देखकर किसान के घर से 90 हजार का माल पार

रायगढ़ ।सरिया थाना क्षेत्र के नौघट्टा गांव में बीती रात घर का दरवाजा खुला देख अज्ञात चोरों ने आलमारी से सोने-चांदी के गहने और कैश समेत 90 हजार का माल उड़ा दिया।संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सरिया से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम नौघट्टा में रहने वाला राजेश डनसेना पिता स्व. रतिलाल डनसेना (32 वर्ष) खेती किसानी कर अपनी बेवा मां के साथ घर में रहता है। चूंकि, राजेश की शादी नहीं हुई है, इसलिए पिछले कुछ समय से ओडिशा प्रान्त के झारसुगुड़ा क्षेत्र से कुछ लोग अपनी बेटी की रिश्तेदारी के सिलसिले में नौघट्टा आ रहे हैं।

विगत दिवस खेत में दिनभर पसीना बहाने वाला युवक रात करीब साढ़े 9 बजे खाना खाकर तालाब की तरफ निकला। घंटेभर के बाद जब राजेश घर वापस लौटा और अपनी मां को खाट में सोए देख जब वह भीतर कमरे में गया तो आलमारी को संदिग्ध परिस्थितियों में खुले देख उसके होश गुल हो गए। किसी अनहोनी की आशंका होने पर युवक ने आलमारी को चेक किया तो लॉकर में रखे 55 हजार रुपये नगद और सोने का हार, टॉप्स, कर्णफूल, चांदी का गिलास, पायल समेत 90 हजार का माल गायब मिला। बदहवास युवक ने अपनी मां को जगाते हुए पूरे घर की खाक छानी, मगर न रुपये मिले और न ही आभूषण। ऐसे में दरवाजा बंद नहीं करने की गलती का एहसास होने पर राजेश ने थाने जाकर आपबीती बताई। पुलिस भादंवि की धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए संदिग्धों की भी खैर-खबर ले रही है, ताकि असल चोर पकड़ में आ सके।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश