सड़क दुर्घटना में माँ और बेटे की मौत...
बिलासपुर/रायपुर। न्यायधानी बिलासपुर में सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी चारपारा मोहल्ले के पास बीती रात एक सड़क हादसे में माँ और बेटे की जान चली गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । इसके साथ ही सीपत तहसीलदार, एडिशनल एसपी व सीएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की स्थिति का जायजा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद आज उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सीपत थाना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह हादसा ग्राम पंधी चारपारा मोहल्ले के पास घटित हुई है। जांजी गाँव के रहने वाले निवासी 28 साल का हरीश सिंह अपनी मां शकुन सिंह के साथ बाइक से बिलासपुर एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वे जब वापस घर लौट रहे थे तभी शुक्रवार रात 9 बजे पीछे से एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर से नीचे गिरकर दोनों माँ और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के सीपत स्थित मर्च्यूरी भिजवाया । फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रेलर व चालक की तलाश में जुटी है। मामले में सीपत थाना द्वारा जांच जारी है।
टिप्पणियां