छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 9 जिलों में अचानक बाढ़ आने का अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 9 जिलों में अचानक बाढ़ आने का अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया

रायपुर।छत्तीसगढ़ में हफ्तेभर से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त -ब्यस्त हो गया है ।कई जिलों में जहाँ कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद हैं वहीं कई जगहों पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । इस बीच मौसम विभाग ने 9 जिलों बलरामपुर, बालोद, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, कोरिया, महासमुंद, रायपुर और सूरजपुर में बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने का खतरा जताते हुए अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है।बारिश के कारण दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी पानी में डूब गई है, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में औसतन 13.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।अब तक कुल 343.6 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 15फीसदी अधिक है।पिछले 24 घंटे में दुर्ग में 130 मिमी बारिश दर्ज की गई है।बालोद में 120 मिमी, अहिवारा में 100 मिमी और राजधानी में 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री दुर्ग और राजनांदगांव में रहा।बारिश के चलते मोंगरा बांध से पानी छोड़ा गया, जिससे शिवनाथ नदी उफान पर है।नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों और शहरी इलाकों की कॉलोनियों में पानी घुसने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह सिस्टम 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवात से जुड़ा हुआ है। इसी के प्रभाव से राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं।

लगातार हो रही बारिश ने एक ओर जहां खेतों और जलस्त्रोतों को लाभ पहुंचाया है, वहीं दूसरी ओर जनजीवन और यातायात व्यवस्था पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी साफ दिखाई दे रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा पानी की निकासी और यातायात को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां