गुरु पूर्णिमा पर भाजपा द्वारा “गुरु सम्मान कार्यक्रम” का भव्य आयोजन

गुरु पूर्णिमा पर भाजपा द्वारा “गुरु सम्मान कार्यक्रम” का भव्य आयोजन

बस्ती - गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनपदभर में “गुरु सम्मान कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न मठ-मंदिरों, गुरुद्वारों एवं शिक्षण संस्थानों में जाकर गुरुजनों, संत-महात्माओं, पुरोहितों और शिक्षकों का सम्मान किया।इस विशेष अभियान की जिम्मेदारी जिला महामंत्री चन्द्रशेखर मुन्ना एवं पूर्व मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा को सौंपी गई थी, जिनके संयोजन में कार्यक्रम जिले के विभिन्न हिस्सों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
पूर्व सांसद एवं असम राज्य प्रभारी हरीश द्विवेदी ने कम्पनी बाग स्थित गुरुद्वारा में ज्ञानी प्रदीप सिंह एवं ज्ञानी हर्षदीप सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा मात्र एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि यह विचारधारा, संस्कार और राष्ट्र निर्माण की संकल्प शक्ति है। उन्होंने अपने राजनीतिक, सामाजिक एवं वैचारिक गुरुओं को नमन करते हुए भारतीय संस्कृति में गुरु परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने संत कबीर मठ, कटरा बस्ती के महंत श्रद्धेय राम लखन दास जी और माँ दुर्गा मंदिर, कप्तानगंज के महंत आद्या प्रसाद त्रिपाठी जी को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा आत्मिक ऊर्जा, प्रेरणा और ज्ञान का पर्व है, जो हमें गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है।
ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे, अमृत कुमार वर्मा एवं ब्रह्मदेव यादव ने चित्रकूट से पधारे आचार्य डॉ. विपिन विराट महाराज को सामूहिक रूप से अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिले भर में आयोजित कार्यक्रमों में शिक्षकों को भी उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मान-पत्र एवं मिठाई भेंट कर गुरुजनों का वंदन किया।
कार्यक्रम में प्रमोद पांडेय, अभिषेक कुमार, गौरव मणि त्रिपाठी, वरुण सिंह, गौरव अग्रवाल, कुलदीप सिंह, साहेब सिंह, परमजीत सिंह चिन्टू, हरि सिंह बब्बू, मनीष चौबे, भूपेंद्र सिंह राणा, दिव्यांशु दुबे, विनोद चौधरी, अमित शुक्ल, हनुमान प्रसाद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां