निजी हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

निजी हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

पलामू : पलामू के पांकी के किरण सिंह के निजी क्लिनिक सह हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा (मां और बच्चा) की मौत हो गई। गुरुवार को घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ऑपरेशन में शामिल डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों को एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पांकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है। महिला की पहचान पांकी के कोनवाई की ममता देवी, पति सोनू सिंह के रूप में हुई है।

ममता को प्रसव पीड़ा के बाद मेदिनीनगर में एक डॉक्टर से जांच कराई गई थी। प्रसव के लिए पांकी के लोहरसी रोड में स्थित किरण सिंह के निजी क्लिनिक सह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बुधवार की देर रात ऑपरेशन के दौरान अधिक रक्तस्राव होने से ममता देवी और बच्चे की मौत हो गई।  मृतका के पति ने गुरुवार को बताया कि निजी नर्सिंग होम ने कहा था कि वे स्थिति को संभाल लेंगे। नॉर्मल डिलेवरी करा देंगे। रात में जब उसकी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी तो उन्होंने रेफर करने की भी बात कही, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद रक्तस्राव बंद नहीं हुआ, जिससे पत्नी और बच्चे की मौत हो गई।

ममता देवी के चाचा सुरेंद्र सिंह का कहना है कि डॉक्टर अखिलेश यादव और अन्य कर्मचारी नशे की हालत में मौजूद थे और शराब के नशे में ही ऑपरेशन कर रहे थे। इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए मृतका के परिजनों की ओर से पांकी थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है जिसमें कई आरोप लगाए गए हैं। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पांकी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र प्रसाद ने बताया कि पोस्टमास्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पलामू के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पत्रकार...
मोटरसाइकिल और कार की भिड़ंत में पति की मौत, पत्नी व बेटा घायल
दहेज हत्या के दोषी पिता पुत्र को 7 - 7 वर्ष का कारावास
मजदूर ने जहर खाकर दी जान...
हथियार सप्लायर कुख्यात अपराधी सद्दाम गिरफ्तार
बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझा कर जेवरात लूटने वाली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता : योगी