सिविल अस्पताल कुरुद में डिजिटल एक्सरे तीन माह से बंद, लोग परेशान

सिविल अस्पताल कुरुद में डिजिटल एक्सरे तीन माह से बंद, लोग परेशान

धमतरी। सिविल अस्पताल कुरुद में डिजिटल एक्सरे होने के बावजूद भी विगत तीन माह से यह बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण उपचार के लिए आने वाले मरीजों को निराश होकर प्राइवेट अस्पताल में जाकर एक्सरे करवाना पड़ रहा है। इसके चलते मरीजों को आर्थिक एवं शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन माह से खराब पड़े एक्सरे मशीन के सुधार के लिए किसी प्रकार कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है सोनोग्राफी सुविधा होने के बाद भी इस अस्पताल में माह में केवल दो दिन बस सोनोग्राफी की सुविधा गर्भवती महिलाओं को मिल पाती है। अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि सोनोग्राफी मशीन और एक्सरे मशीन लंबे समय से खराब है। जिससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। प्राइवेट अस्पतालों में भारी भरकम शुल्क लिया जाता है। जनता की सुविधाओं के लिए इनके द्वारा कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया जा रहा। इस संबंध में सिविल अस्पताल कुरुद प्रभावी बीएमओ डाॅ. उमाशंकर नवरत्न ने बताया कि अस्पताल की एक्सरे मशीन और सोनोग्राफी मशीन दोनों ही महीने भर से खराब है। तकनीकी विशेषज्ञ को चेन्नई से बुलाकर इसको सुधरवाया जाएगा।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां