बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य होगा पार:नीतीश कुमार

बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य होगा पार:नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि उनकी सरकार राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरियां सृजित करने के लक्ष्य को न केवल हासिल करने, बल्कि इसे पार करने को लेकर आशान्वित है। नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए यहां आयोजित एक समारोह में कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने 96,823 नवनियुक्त शिक्षकों को दिन में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने दावा किया, ‘‘यहां गांधी मैदान में कुल 26,935 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हो रहा है। हमने अब तक राज्य में 3.63 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं।’’ 

70 दिनों में, 2 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र-नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम जल्द ही प्रदेश के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हम न केवल लक्ष्य हासिल करेंगे बल्कि उसे पार भी करेंगे। राज्य सरकार उस दिशा में काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य के युवाओं के लिए पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं और लगभग 3.68 लाख संविदा शिक्षकों को योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जल्द ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले 70 दिनों में, 2 लाख से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं।’’ 

नवनियुक्त शिक्षकों में 85 फीसदी बिहार से हैं-नीतीश
उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दो लाख नवनियुक्त शिक्षकों में 85 फीसदी बिहार से हैं, जबकि शेष 15 फीसदी में राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा और चंडीगढ़ के हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को भी दूसरे प्रदेशों में नियुक्ति मिल रही है। इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने केवल 70 दिनों में एक ही विभाग (शिक्षा) में 2 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान कर ‘विश्व रिकॉर्ड’ बनाया है। यादव ने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे का तत्काल समाधान किया जाना जरूरी है। 

हमने अपने वादे को पूरा किया-नीतीश
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम युवाओं के बीच कलम बांट रहे हैं, तो कुछ अन्य दलों के नेता नौकरी चाहने वालों को तलवार दे रहे हैं।’’ केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ? हमने मुख्यमंत्री नतीश कुमार के नेतृत्व में मतदाताओं से किये गये वादे को पूरा किया है और यह अभियान जारी रहेगा।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल