जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन
फ़िरोज़ाबाद , जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सरविलाल कॉन्वेंट स्कूल द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सरविलाल कॉन्वेंट स्कूल के मैदान पर आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर विधयक मनीष असीजा, प्रदीप गुप्ता ,डी सी गुप्ता, प्रदीप मित्तल पम्मी, कन्हैयालाल टण्डन के द्वारा किया गया
इस टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय, अनिल तेलंग , साजिद खान अजहर आलम फरीद खान की स्मृति में आयोजित किया गया।
टूर्नामेंट के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी की 4 टीमो में विभाजित कर
,अनिल तैलग एकादश, साजिद खान एकादश, अजहर आलम एकादश, फरीद एकादश के नाम से खेला गया पहला मैच अजहर आलम एकादश के कप्तान मयंक भटनागर और फरीद एकादश के कप्तान हासिम फिरोजाबाद की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें पहले अजहर आलम एकादश ने पहले खेलते हुए 45 रन बनाये, जिसमें पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी प्रमोद सैनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24रन बनाये। बाद मे फरीद एकादश ने तीन विकेट खोकर 56रन बनाये, हाशिम ने 29 रन मुशाहिद ने13 रन बनाये,गैदवाज प्रमोद सैनी ने 2 विकेट लिये और फरीद एकादश मैच जीत कर फाइनल मै पहुंच गई । दूसरा मैच अनिल तैलग एकादश और साजिद खान एकादश के मध्य खेला गया जिसमें पहले अनिल तैलग एकादश ने वैटिग करते हुए 3 विकट खोकर 73,रन बनाए जिसमे हारून ने 39 ,शानदार प्रदर्शन करते हुए रन बनाये। रिहान ने 18 ,रन बनाए साजिद खान एकादश के गेंदबाजो मै निशात खरै ने 2,विकेट लिये, बाद मै खेलकर मात्र 45 रन बना सकी और अनिल तैलग एकादश की टीम ने फाइनल मै पहूँच कर फाइनल मैच अनिल तैलग एकादश और फरीद एकादश की टीम के मध्य खेला गया,जिसमें अनिल तैलग एकादश के कप्तान कामरान खान ने पहले खेलते हुए74 रनबनाये, जिसमे कामरान ने23 ,रनबनाये हारून ने24रन रिहान ने13 ,रन वनाये बाद मे फरीद एकादश ने गैदवाज रफीक ने 2 विकेट लिये, वही हासिम ने 2 विकेट लिये ,बाद मे खेलतै हुए3 विकिट खोकर 75 रन बनाये। जिसमे हासिम ने 29 ,रन मुशाहिद ने 13 रन वना कर मैच की विजेता टीम घोषित किया गया,और फरीद एकादश कीटीम टूर्नामेंट कीविजेता हो गई।
. मैच के दौरान विजेता टीम फरीद एकादश के कप्तान हासिम सहित प्रदीप मित्तल, पम्मीडी सी गुप्ता नीलमणी,चतुर्वेदी कन्हैयालाल टण्डन अनिल लहरी बकार सईद पटेल और बहुत वरिष्ठ किकेटर मौजूद थे। समारोह का संचालन अनिल लहरी द्वारा किया गया।
टिप्पणियां